नई दिल्ली : ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ‘
ऊबर‘ जल्द ही खाना डिलवरी करने के बाजार में उतरने वाली है. ऊबर भारतीय बाजार में खाना डिलिवरी करने वाला ऐप ‘ऊबर ईट्स’ पेश करेगी.
ऊबर के
एशिया पेसेफिक प्रमुख ऐलेन पेन ने एक ब्लॉग में कहा, ‘मैं ऊबर ईट्स लाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह महत्वपूर्ण निवेश है और इसका विभिन्न शहरों व क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा. इसमें फूड इंडस्ट्री को बदलने की क्षमता है.’ हालांकि, कंपनी ने अभी इसे भारत में शुरू करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
58 शहरों में पहले से मौजूद
ऊबर ने ऊबर ईट्स को 2014 में लॉस ऐंजिल्स में एक पायलट परियोजना के तौर पर शुरू किया था. तब से अब तक इसे सफलता मिली है और कंपनी ने विस्तार किया है. अभी यह बैंकॉक, सिंगापुर, टोक्यो, हॉन्ग कॉन्ग और ताइपेई समेत दुनिया के 58 शहरों में सुविधा देती है.
अमेरिका की कंपनी ऊबर इस सेवा के शुरू होने से पहले फिलहाल भारत में रेस्ट्रोरेंट, रेस्टेरोंट पार्टनर और डिलिवरी पार्टनर्स के साथ सेट अप बनाने पर कार्य कर रही है. बता दें कि ऊबर की प्रतिद्वंद्वी कंपनी
ओला ने भी अप्रैल 2015 में ‘ओला कैफे’ नाम से फूड डिलिवरी सर्विस शुरू की थी लेकिन अन्य कंपनियों से कड़ी प्रतियोगिता के चलते एक साल में ही उसे बंद करना पड़ा.