Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव लड़ने के लिए किसी बड़े नेता के परिवार में पैदा होना काफी है ?

चुनाव लड़ने के लिए किसी बड़े नेता के परिवार में पैदा होना काफी है ?

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेगी. आज अपर्णा समेत एसपी के 37 उम्मीदवारों की लिस्ट आई. लखनऊ कैंट में अपर्णा यादव का मुकाबला बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से होगा.

Advertisement
  • January 23, 2017 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ेगी. आज अपर्णा समेत एसपी के 37 उम्मीदवारों की लिस्ट आई. लखनऊ कैंट में अपर्णा यादव का मुकाबला बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से होगा. रीता कांग्रेस से बीजेपी में आई हैं और लखनऊ कैंट से 2012 में चुनाव भी जीत चुकी हैं.
 
अब तक कांग्रेस और बाकी पार्टियों पर वंशवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी ने यूपी में कम से कम 15 सीटों पर नेताओं के बेटे-बेटियों को टिकट थमा दिया. यूपी में समाजवादी पार्टी का तो मतलब ही मुलायम परिवार है, लेकिन बीजेपी ने कल्याण सिंह के पोते, हुकुम सिंह की बेटी, राजनाथ सिंह के बेटे और कुछ महीने पहले तक बीएसपी में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को भी उम्मीदवार बनाकर खुद को कठघरे में खड़ा कर लिया है.
 
क्या राजनीति करना और चुनाव लड़ना भी अब फैमिली बिजनेस जैसा हो गया है ? विधानसभा चुनावों में तमाम पार्टियां जिस तरह से अपने नेताओं के बेटे-बेटियों को उम्मीदवार बना रही हैं, उससे ये सवाल बड़ा हो गया है कि क्या परिवारवाद अब किसी पार्टी के लिए मुद्दा नहीं है ? क्या अपनों को सेट करना ही असली राजनीति है, आज इसी मुद्दे पर होगी बड़ी बहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement