कौशाम्बी: यूपी विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों के टिकट वितरण के साथ कई जगह विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है. हर जगह कार्यकर्ता अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. टिकट न मिलने पर कोई उग्र रुप धारण कर चुका है तो कोई आमरण अनशन कर रहा है.
ऐसे ही कौशाम्बी की चायल सीट से टिकट न मिलने से नाराज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता बृजेंद्र नारायण मिश्र शिव मंदिर में स्थापित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ती के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. बता दें कि साल 2014 में नारायण मिश्र ने ही पीएम मोदी की मूर्ती बनवाई थी.
नारायण मिश्र ने कहा है कि बीजेपी में कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. यह संकेत पार्टी के लिए ठीक नहीं है. पार्टी ने जिस तरह मौका परस्त लोगों को टिकट दिया है उससे साफ जाहिर हो चुका है कि पार्टी में अब पुराने कार्यकर्ताओं की कोई औकात नहीं है.
बता दें कि बृजेंद्र नारायण मिश्र ने साल 1988 से चायल विधानसभा कौशाम्बी में बीजेपी को उठाने का काम किया है. बृजेंद्र उस समय खबरों में आए जब उन्होंने 2014 में पीएम मोदी की मूर्ती स्थापित करवाई थी. इस बार बृजेंद्र चायल से टिकट के लिए दावेदारी जुटा रहे थे लेकिन संजय गुप्ता के नाम पर मुहर लगने से वह नाराज हो गए और अनशन पर बैठ गए.