नई दिल्ली: हर साल
बजट से लोगों को काफी उम्मीदें होती है क्योंकि सरकार द्वारा पेश किया बजट सीधे-सीधे जनता की पॉकेट से जुड़ा होता है. इस बार बजट समय से पहले आ रहा है. अमूमन बजट को फरवरी के आखिरी हफ्ते में पेश किया जाता था लेकिन इस बार बजट पहली फरवरी को पेश किया जाएगा. हर आम-ओ-खास को
एनडीए सरकार के चौथे बजट से काफी उम्मीदें हैं. आइए आपको बताते हैं बजट से जनता कौन-कौन से खास उम्मीदें लगाए हुए हैं और सरकार कौन-कौन सी घोषणाएं कर सकती है.
1. इनकम टैक्स स्लैब
देशभर की नजरें इस बार वित्त मंत्री के भाषण के उस हिस्से पर होगी जहां वो देश के आम कर दाताओं के लिए आयकर की छूट का एलान करेंगे. फिलहाल
आयकर से छूट की सीमा 2.5 लाख है. उम्मीद है कि इस साल सरकार आयकर से छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रूपये कर सकती है.
2. कैशलैस को बढ़ावा
नोटबंदी के बाद सरकार का ये पहला बजट है इसलिए उम्मीद है कि सरकार के बजट में
कैशलैस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कुछ ना कुछ खास जरूर होगा. इसमें कार्ड पेमेंट पर डिस्काउंट, टोल बूध पर कार्ड से पेमेंट पर डिस्काउंट, कार्ड पेमेंट से सरचार्ज खत्म करना जैसी घोषणाए हो सकती है.
3. रियल स्टेट
साल 2016 में रियल स्टेट सैक्टर से
जीडीपी को कोई खास फायदा नहीं पहुंचा. माना जा रहा है कि रियल स्टेट एक्ट और फिर नोटबंदी की वजह से रियल स्टेट को काफी नुकसान पहुंचा है. कैश की किल्लत की वजह से ना तो खरीददार सामने आए और ना ही फ्लैट बिकने के लिए मुहैया हो पाए. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स रेट और एचआरए में सैलेरी कटौती की सीमा को निर्धारित कर सकती है. इसके अलावा निर्माण कार्य में लगने वाले सामान की कीमतों की दर भी तय की जा सकती है.
4. हाउसिंग लोन
पीएम मोदी ने पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री आवास योजना का एलान किया था. इस योजना का उद्देश्य सभी को घर मुहैया कराना था. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि सरकार बजट में छूट का एलान करेगी.
5. किसानों के लिए घोषणाए
नोटबंदी के बाद खबर आई थी कि बाजार में नगद की किल्लत की वजह से किसान रबी की फसल को बेच नहीं पाए थे जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ बड़े एलान कर सकती है.