Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: समधियों ने भी छोड़ा मुलायम का साथ, अलग होकर लड़ेंगे चुनाव

UP Election 2017: समधियों ने भी छोड़ा मुलायम का साथ, अलग होकर लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी (SP) से टिकट नहीं मिलने पर मुलायम सिंह यादव के दोनों समधी बागी हो गए हैं. मुलायम के समधी रामवीर सिंह यादव और रामप्रकाश यादव अब अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. जसराना से चार बार विधायक रह चुके रामवीर सिंह यादव टिकट कटने के बाद बागी हो गए हैं.

Advertisement
  • January 23, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) से टिकट नहीं मिलने पर मुलायम सिंह यादव के दोनों समधी बागी हो गए हैं. मुलायम के समधी रामवीर सिंह यादव और रामप्रकाश यादव अब अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. जसराना से चार बार विधायक रह चुके रामवीर सिंह यादव टिकट कटने के बाद बागी हो गए हैं.
 
 
रामवीर यादव अब लोकदल से जसराना से ही चुनाव लड़ेंगे.  पिछले चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ हत्‍या, हत्‍या के प्रयास और दंगा भड़काने सहित कई मामलों में 18 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. दो मुकदमे चल रहे हैं. बाकि में बरी किए जा चुके हैं. वहीं रामप्रकाश यादव ने पार्टी को अलविदा  करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर फिरोजाबाद से पर्चा भरा है. रामप्रकाश को अखिलेश यादव ने टिकट नहीं दिया था.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इस समय में यूपी में सपा की सरकार है. साल 2012 में राज्य के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. सपा ने 2012 में 401 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 224 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी.

 

Tags

Advertisement