बैंगलुरु : सीबीआई के अधिकारियों ने
विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह के दफ्तर पर आज छापेमारी की. विजय माल्या पर
किंगफिशर मामले में विभिन्न बैंकों का 6,203 करोड़ रुपया बकाया है. उनके भारत छोड़ने के बाद मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था.
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल
बैंगलुरु में यूबी समूह के दफ्तर पहुंचा. हालांकि, उन्होंने मामले में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी. वहीं, यूबी समूह ने भी सीबीआई के आने की पुष्टि की है और उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है.
पिछले साल से लंदन में माल्या
खबरों के मुताबिक सीबीआई यूबी समूह के आॅफिस उन दस्तावेजों की तलाश करने गई थी, जिनके आधार पर विजय माल्या ने बैंक में लोन की अर्जी दी थी. सीबीआई को इन दस्तावेजों के फर्जी होने का शक है.
बता दें कि 19 जनवरी को ऋण वूसली न्यायाधिकरण ने
स्टेट बैंक इंडिया की अगुवाई वाले
बैंकों के गठजोड़ को माल्य और उनकी कंपनी ये 11.5 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर से 6,203 करोड़ रुपये वूसलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
विजय माल्या दो मार्च, 2016 से देश से बाहर हैं. वह इस वक्त लंदन में हैं. बैंकों का कर्ज न चुकाने के चलते प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया था.