कोयला घोटाला मामले में SC ने पूर्व CBI प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ दिए जांच के आदेश

कोल स्कैम मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

Advertisement
कोयला घोटाला मामले में SC ने पूर्व CBI प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ दिए जांच के आदेश

Admin

  • January 23, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कोल स्कैम मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. सिन्हा पर आरोप लगा कि उन्होंने आरोपियों से मुलाकात कर जांच प्रभावित करने की कोशिश की थी.
 
 
कोर्ट ने कहा है कि पहली नजर में उनके खिलाफ कोयला घोटाले के आरोपियों के साथ सांठगांठ करने की जांच का मामला बनता है और इस घोटाले में उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए. फैसला सुनाते हुए जस्टिस एमबी लोकुर की बेंच ने सीबीआई डायरेक्टर इसकी अगुआई करेंगे. वह कोर्ट की अनुमति से दो अन्य अधिकारियों की सहायता ले सकते हैं. कोर्ट ने पिछले साल 12 जुलाई को इस केस में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. 
 
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2015 में सीबीआई के पूर्व निदेशक एमएल शर्मा की अगुआई एक टीम बनाई थी. इस टीम को रंजीत सिन्हा के घर से मिली विजिटर्स बुक की सत्यता की जांच करनी थी. इअ आधार पर रंजीत सिन्हा पर आरोप लगा था कि सीबीआई के निदेशक रहते हुए सिन्हा ने कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकात की थी.

Tags

Advertisement