Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत के 5 महंगे स्कूल जिनकी फीस सुनकर आप कहेंगे- कोई बिजनेस ही कर लेते हैं इस पैसे से

भारत के 5 महंगे स्कूल जिनकी फीस सुनकर आप कहेंगे- कोई बिजनेस ही कर लेते हैं इस पैसे से

जब आप किसी स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराने जाते हैं तो सबसे पहले आप उसकी फीस देखते हैं उसके बाद ही आप फैसला लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फीस सुनकर ही आप उस स्कूल में एडमिशन का मन त्याग देते हैं. आज हम आपको देश के 5 सबसे महंगे स्कूल के बारे बता रहे हैंं.

Advertisement
  • January 23, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जब आप किसी स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराने जाते हैं तो सबसे पहले आप उसकी फीस देखते हैं उसके बाद ही आप फैसला लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फीस सुनकर ही आप उस स्कूल में एडमिशन का मन त्याग देते हैं. आज हम आपको देश के 5 सबसे महंगे  स्कूल के बारे बता रहे हैंं. 
 
1. दून स्कूल (Doon School)
देहरादून के दून स्कूल के नाम से हर कोई परिचित है. इसकी स्थापना 1935 में हुई थी. इसमें अमीरों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं क्योंकि यहां की सालाना फीस 970000 रुपये है, जिसमें सिक्योरिटी के लिए 350000 जिसे एडमिशन के समय देना पड़ता है. साथ ही एडमिशन फीस भी 3 लाख 50 हजार है जो एक बार में देना होता है. 
 
Image result for Doon School
 
यह स्कूल गांधी परिवार के लिए भी जाना जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने यहां पढ़ाई की और भाई संजय गांधी को अनुशासनहीनता के लिये नोटिस दिया गया था. स्कूल का कैंपस 80 एकड़ में फैला है. स्कूल देहरादून के शांत कैंट इलाके में है.
 
2. सिंधिया स्‍कूल (Scindia School)
सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में हुई थी. महाराजा माधवराव सिंधिया ने ही इसे खोला था. ग्‍वालियर के इस स्कूल में मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्‍यप जैसे दिग्गजों ने पढ़ाई की है. इसकी सालाना फीस 7,70,800 रुपए है.
 
Image result for Scindia School
 
3. मायो कॉलेज (Mayo College)
राजस्‍थान के अजमेर स्थित मायो स्कूल की स्थापना 1875 में हुई थी. इसे देश के सबसे पुराने ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल का गौरव हासिल है. इसके कैंपस में गोल्‍फ कोर्स, पोलो ग्राउंड, हॉर्स राइडिंग, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग रेंज हैं. इस स्कूल से पत्रकार वीर सांघवी और जसवंत सिंह जैसे लोगों ने पढ़ाई की है. इसकी सालाना फीस 514000 रुपये है.
 
Image result for Mayo College
 
4. कोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल (Ecole Mondiale World School)
मुंबई स्थित यह इंटरनेशनल बैकुलरेट स्कूल IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्‍लोमा प्रोग्राम के लिए है. यह स्कूल ग्रेड 9 और 10 के लिए IGCSE ऑफर करता है. इसकी सालाना फीस 1090000 रुपये है.
 
Image result for ecole mondiale world school uniform
 
5. वेलहम ब्‍वॉयज स्‍कूल (Welham Boys’ School)
यह स्कूल देहरादून में है जो 30 एकड़ में फैला है. इसकी सालाना फीस 570000 रुपये है. यहां से मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक, संजय गांधी, विक्रम सेठ जैसे लोगों ने अपनी पढ़ाई पूरी की है.
 
Image result for Welham Boys' School
 
 
 
 

Tags

Advertisement