Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 4 लोगों को दिया ‘जीवनदान’, उम्रकैद में बदली फांसी की सजा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 4 लोगों को दिया ‘जीवनदान’, उम्रकैद में बदली फांसी की सजा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फांसी की सजा पाये चार लोगों को जीवनदान दिया है. राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय की सिफारिश को ठुकराते हुए चारों की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दया याचिका को खारिज करने की अपील की थी.

Advertisement
  • January 23, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फांसी की सजा पाये चार लोगों को जीवनदान दिया है. राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय की सिफारिश को ठुकराते हुए चारों की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दया याचिका को खारिज करने की अपील की थी.
 
 
1992 में बिहार में 34 लोगों की हत्या के आरोपी कृष्णा मोची, नन्हे लाल मोची, वीर कुंवर पासवान और धर्मेंद्र सिंह उर्फ थारू सिंह को 2001 में बिहार की सेशन कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई थी. इन लोगों पर बारा गांव के 34 लोगों की हत्या का आरोप लगा था. न्यायालय ने इस मामले में चार लोगों को मौत की सजा सुनाई जिनमें से तीन दलित समुदाय से थे. 
 
 
बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 8 अगस्त 2016 को राष्ट्रपति के सामने आरोपियों की दया याचिका खारिज करने की अपील की थी. बहरहाल राष्ट्रपति ने मामले में विभिन्न तथ्यों पर विचार किया जिसमें राज्य सरकार द्वारा चारों दोषियों की दया याचिका को सौंपने में विलंब करना और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विचार शामिल थे.
 

 

Tags

Advertisement