Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टीबी की नई ड्रग्स पॉलिसी अक्टूबर 2017 तक लाए सरकार : सुप्रीम कोर्ट

टीबी की नई ड्रग्स पॉलिसी अक्टूबर 2017 तक लाए सरकार : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि सरकार अक्टूबर 2017 तक हर हाल में टीबी की नई ड्रग्स पॉलिसी लाए. इससे पहले केंद्र ने कहा था इतनी जल्दी नई पॉलिसी लागू करना संभव नहीं है, इसमें करीब 10 महीनों का वक्त लगेगा.

Advertisement
  • January 23, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि सरकार अक्टूबर 2017 तक हर हाल में टीबी की नई ड्रग्स पॉलिसी लाए. इससे पहले केंद्र ने कहा था इतनी जल्दी नई पॉलिसी लागू करना संभव नहीं है, इसमें करीब 10 महीनों का वक्त लगेगा.
 
दरअसल नई पॉलिसी के मुताबिक देशभर में टीबी के मरीजों को तीन दिन की बजाय रोजाना खुराक देनी होगी, जबकि सरकार का कहना है कि नई नीति तभी लागू होगी जब पुरानी दवाओं का स्टॉक खत्म होगा. साथ ही नई पॉलिसी को लागू करने के लिए संसाधन और मैनपावर की भी जरूरत होगी.
 
बता दें कि हरियाणा के डॉक्टर रमन काकर ने एक जनहित याचिका दायर की है. उनका कहना है कि 5300 मरीजों को टीबी की दवा का पूरा खुराक दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, इसलिए नई पॉलिसी होनी चाहिए.

Tags

Advertisement