Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा : आज से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे कुमार विश्वास

गोवा : आज से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे कुमार विश्वास

गोवा में 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने राज्य में पूरी ताकत झौंकने का मन बना लिया है. इसी क्रम में आप नेता कुमार विश्वास आज से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. 23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक कुमार विश्वास गोवा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement
  • January 23, 2017 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा में 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने राज्य में पूरी ताकत झौंकने का मन बना लिया है. इसी क्रम में आप नेता कुमार विश्वास आज से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. 23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक कुमार विश्वास गोवा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. 
 
 
कुमार विश्वास के अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और परिवहन मंत्री गोपाल राय और सीएम केजरीवाल भी अब कुछ दिनों तक गोवा में प्रचार करेंगे. दोनों राज्यों में चुनाव की तारीख एक ही है और स्थिति को देखकर साफ संकेत मिल रहे है कि पार्टी का फोकस पंजाब पर ज्यादा है. वहीं पार्टी के सीनियर मेंबर का कहना है कि विधायकों को पंजाब भेजने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि दिल्ली से गोवा के मुकाबले पंजाब जाना ज्यादा आसान है.
 
 
आप सूत्रों के मुताबिक राज्य के उन इलाकों में जहां हिंदी भाषी वोटरों की तादात ज्यादा हैं और जहां आम आदमी पार्टी को उनकी स्थिति कमजोर लगती हैं, कुमार विश्वास की रैलियां आयोजित की जाएंगी. इन इलाकों में पहले ही पार्टी के दूसरे बड़े नेता मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा, सत्येंद्र जैन प्रचार कर रहे हैं.

Tags

Advertisement