Advertisement

आम बजट 2017 टालने की याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे आम बजट के खिलाफ दायर की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि इस मामले में वह अतिरिक्त हलफनामा दाखिल कर रहे हैं.

Advertisement
  • January 23, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे आम बजट के खिलाफ दायर की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि इस मामले में वह अतिरिक्त हलफनामा दाखिल कर रहे हैं.
 
 
मामले की सुनवाई कर कर रहे चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर और जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता वकील एम.एल.शर्मा से कानून के उन प्रावधानों का उल्लेख करने को कहा था जिससे केंद्र सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोका जा सके.
 
बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट की तारीख को आगे बढ़ाने के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि वह यह बताएं कि संविधान के किस प्रावधान या फिर किस कानून का उल्लंघन यहां हो रहा है, जिस पर याचिकाकर्ता एम एल शर्मा ने कोर्ट से इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर करने के लिए कोर्ट से समय मांगा.
 
   
याचिकाकर्ता की मांग को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 23 जनवरी निर्धारित की. अब पूरे मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह बात साफ तौर पर कही थी याचिकाकर्ता से कि अगर वह संतुष्ट करने में सफल हो पाते हैं कि चुनाव से ठीक पहले बजट के ऐलान करने से संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन हो रहा है तो कोर्ट नोटिस जारी कर देगा और याचिका खारिज कर दी जाएगी. 

Tags

Advertisement