Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेताजी की जयंती पर पीएम मोदी ने दस्तावेजों के साथ किया सैल्यूट

नेताजी की जयंती पर पीएम मोदी ने दस्तावेजों के साथ किया सैल्यूट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 120वीं जयंती है. नेताजी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें सैल्यूट किया. पीएम मोदी ने नेताजी की जयंती के मौके पर उनसे जुड़ी हुई फाइलों को वर्गीकृत करते हुए वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है.

Advertisement
  • January 23, 2017 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 120वीं जयंती है. नेताजी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें सैल्यूट किया. पीएम मोदी ने नेताजी की जयंती के मौके पर उनसे जुड़ी हुई फाइलों को वर्गीकृत करते हुए वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं नेताजी की जयंती के मौके पर उन्हें सैल्यूट करता हूं. उन्होंने भारत को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में बड़ी भूमिका निभाई है.’
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘नेताजी बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति थे, उन्होंने हमेशा ही समाज के वंचित वर्गों के हित के लिए सोचा और काम भी किया.’
 
पीएम मोदी ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को वर्गीकृत करते हुए वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि हमारी सरकार को नेताजी से जुड़ी हुई फाइलों को वर्गीकृत करने का मौका मिला और हमने सालों से उठ रही मांग को पूरा किया.’
पीएम मोदी ने netajipapers.gov.in पर नेताजी से जुड़ी हुई फाइलें उपलब्ध कराई हैं. 
 
नेताजी से जुड़ी खास बातें-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में हुआ था. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था. उनकी ओर से दिया गया ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा भी नेताजी ने ही दिया था.
 
बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत हमेशा से ही एक रहस्य बनी हुई है. उनके परिवार का कहना है कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में नहीं हुई थी. उनका मानना है कि नेताजी कई साल तक भेष बदल कर अयोध्या में रहे थे. इस साल संस्कृति मंत्रालय ने भी नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों को सार्वजनिक किया था.

Tags

Advertisement