Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ट्रैफिक में बदलाव

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ट्रैफिक में बदलाव

आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल है. रिहर्सल सुबह 9 बजे से राजपथ पर शुरु हो जाएगी. इस रिहर्सल के कारण आज दिल्ली के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक में जरूरी फेरबदल किया गया है. इस साल परेड में यूएई का मार्चिंग दस्ता हिस्सा ले रहा है.

Advertisement
  • January 23, 2017 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल है. रिहर्सल सुबह 9 बजे से राजपथ पर शुरु हो जाएगी. इस रिहर्सल के कारण आज दिल्ली के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक में जरूरी फेरबदल किया गया है. इस साल परेड में यूएई का मार्चिंग दस्ता हिस्सा ले रहा है. जबकि एनएसजी के कमांडो भी पहली बार राजपथ पर कदमताल करते दिखेंगे.
 
 
फुल ड्रेस रिहर्सल विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर खत्म होगी. लिहाजा 23 जनवरी और 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक ये रूट बंद रहेंगे.
 
22 जनवरी की शाम 6.30 बजे से फुलड्रेस रिहर्सल खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह से राजपथ पर 22 जनवरी की रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड भी ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा. सी हेक्सगन इंडिया गेट को सुबह 9.15 से ही बंद कर दिया जाएगा. तिलक मार्ग पर भी सुबह 10 बजे से ट्रैफिक बंद रहेगा.
 
 
फुल ड्रेस रिहर्सल है को ध्यान में रखते हुए सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक नई दिल्ली और मध्य जिले के कई रूट आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगे. रविवार देर रात राजपथ को भी बंद कर दिया गया. आम पब्लिक को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनान किया जाएगा. उन्होंने आम पब्लिक से ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की.

Tags

Advertisement