नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड़ को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं. दिल्ली की सुरक्षा में 35 हजार जवान तैनात किए गए हैं. जिनमें दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा-मिलिट्री फोर्स,
NSG कमांडो मुस्तैद हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 18 हजार से ज्यादा CCTV कैमरों की निगरानी रहेगी.
23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते
राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला बंद रहेगा और उघोग भवन, केंद्रीय सचिवालय और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे. आम जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए 23 और 26 जनवरी के दिन यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर परेड होने वाले मार्ग पर 10 बिंदुओं पर एलएमजी तैनात किया जाएगा. साथ ही हल्के मशीन गन के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को नई दिल्ली के 10 अहम ठिकानों पर तैनात होंगे. गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली में 4 लेयर सिक्योरिटी की तैनाती कर दी गई है.
इसके अलावा जो लोग गणतंत्र दिवस का समारोह देखने जाने वाले लोग इलैक्ट्रॉनिक सामान जैसै कैमरा, लैपटॉप, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, रिमोट से बंद होने वाली कार की चाबी आदी वगैरह अपने साथ न ले जाएं. इसके साथ ही किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री जैसे खाने के पैकेट या पानी की बोतल अंदर ले जाने नहीं दिया जाएगा.