शिरडी : बीजेपी सांसद
शत्रुघ्न सिन्हा ने
नवजोत सिंह सिद्धू के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू के बीजेपी छोड़कर
कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा कि हो सकता है पार्टी में किसी बात से आहत होने पर उन्होंने ऐसा निर्णय लिया हो.
शत्रुघन ने यह बात शिरडी में साईंबाबा के दर्शन करने के बाद कही. सिद्धू बीजेपी से राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी लगाई गई थीं.
पहले भी दिए विवादित बयान
फिलहाल वह अगले महीने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा भी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं. उनका यह बयान भी विवाद खड़ा कर सकता है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से कहा कि सिद्धू बुरे व्यक्ति नहीं हैं. वह पहले बीजेपी के साथ थे और अब कांग्रेस पार्टी में हैं. हो सकता है कि वह बीजेपी में आहत महसूस करने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हों. सिद्धू से हमें लगाव है और वो हमारे बने रहेंगे. उन्होंने नोटबंदी को लेकर कहा कि यह देश के विकास के लिए शुभ है.