नई दिल्ली: आजकल सोशल नेटवर्किंग का जमाना है और ये फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल ऐप्स का बुखार लोगों पर चढ़ा है. इसी सोशल नेटवर्किंग में सेल्फी अब सनक का रूप लेती जा रही है.
दुनिया भर में लोग ऐसी अजीबोगरीब सेल्फी खिंचवा रहे हैं जो उन्हें फेसबुक या ट्विटर पर लाइक दिला सके, लेकिन क्या आपको पता है कि एक सेल्फी लाइक दिलवाती है तो ऐसी भी सेल्फी है जो लाइफ ले लेती है.
सेल्फी की इस सनक ने कैसे एक परिवार को मौत के मातम में धकेल दिया. सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो शूट करने गए दो बच्चों की मौत. दो स्कूली बच्चों ने ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.
इन दोनों बच्चों का मकसद था ट्रेन के सामने से कूदने का वीडियो बनाना.और यही सोशल मीडिया पर लाइक और कॉमेंट की सनक में दोनों बच्चों की जान चली गई.