Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SP ने घोषणा पत्र के नाम पर थोथे वादों का पुलिन्दा जारी किया: केशव प्रसाद मौर्य

SP ने घोषणा पत्र के नाम पर थोथे वादों का पुलिन्दा जारी किया: केशव प्रसाद मौर्य

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (SP) द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को थोथे वादों का पुलिन्दा बताया है. बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप और टैबलेट का सब्जबाग दिखाते हुए सत्ता हासिल करने वाली सपा एक बार फिर स्मार्टफोन के जरिए यूपी के युवाओं को लालच देकर सत्ता पाने की जुगत में है.

Advertisement
  • January 22, 2017 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (SP) द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को थोथे वादों का पुलिन्दा बताया है. बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप और टैबलेट का सब्जबाग दिखाते हुए सत्ता हासिल करने वाली सपा एक बार फिर स्मार्टफोन के जरिए यूपी के युवाओं को लालच देकर सत्ता पाने की जुगत में है.
 
 
मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र जारी करते हुए भाषण में स्मार्टफोन पंजीकरण को वोट से जोड़ा है. लेकिन अखिलेश यादव को यह मालुम नहीं है कि यूपी का युवा स्वाभिमानी है. वे लालच में आने वाले नहीं है. प्रदेश का बेरोजगार युवा को अभी नौकारियों की नीलामी नही भूला है. युवाओं को अखिलेश राज की बर्बर पुलिस ने लाठियों से पीटा गया है. 
 
 
मौर्य ने सपा सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जिस पेंशन को आगे देने की ये बात कर रहे है. उस पेंशन का वर्तमान हाल क्या है. पहले 45 लाख और 55 लाख को पेशन नहीं दे पा रहे है. तो आगे कैसे देंगे ? सपा ने पिछले घोषणा पत्र में किसी भी किसान की आत्महत्या पर बीडीओ, एसडीएम, और जिलाधिकारी पर कार्यवाही की बात की थी अखिलेश यादव बताए कि प्रदेश में हजारों किसानो की आत्महत्या पर कितनों के खिलाफ कार्यवाही हुई है या नहीं.
 
 
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के पत्थर घोटालों की बात करने वाले अखिलेश यादव ने अब तक यह नही बताया कि घोटालबाजों के खिलाफ उन्होंने क्या किया. अखिलेश के राज में माफियाओं, बलात्कारियों, भू-माफियाओं, कब्जाधारियों नौकरी उद्योग  और ट्रांसफर उद्योग का ही विकास हुआ. ऐसा विकास प्रदेश और नही चाहता.

Tags

Advertisement