Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP चुनाव के लिए BJP के 155 कैंडिडेट घोषित, पूरी लिस्ट यहां पढ़ें

UP चुनाव के लिए BJP के 155 कैंडिडेट घोषित, पूरी लिस्ट यहां पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट घोषणा कर दी है. गुरूवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, इस बैठक में उत्तर प्रदेश की करीब 155 सीटों के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिए गया था. बीजेपी ने अब तक 304 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement
  • January 22, 2017 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अब तक 304 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य की संयुक्त प्रेस में आज बीजेपी ने लिस्ट जारी की है.
 
गुरूवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, इस बैठक में उत्तर प्रदेश की करीब 155 सीटों के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिए गया था. 
 
 
सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार बीजेपी 20 जनवरी तक यूपी और उत्तराखंड के सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. अभी तक यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इस समय में यूपी में सपा की सरकार है. साल 2012 में राज्य के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. सपा ने 2012 में 401 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 224 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी.

Tags

Advertisement