चंडीगढ़ : कैप्टन अमरेंद्र ने पंजाब में होने वाले
चुनावों के लिए आज
कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस ने बुजुर्गों, छात्रों, और पूर्व सैनिकों को पंजाब निगम की बसों में फ्री पास देने का वादा किया है.
इससे पहले आज बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए घोषणा पत्र जारी किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को पंजाब प्रदेश पार्टी प्रधान विजया सांपला की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया.
अरुण जेटली ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य पंजाब का विकास करना है. इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े. उन्होंने कहा कि पंजाब हर हाल में आगे बढ़ेगा. इसके लिए बीजेपी ने कई योजनाएं बनाई है जो अगले पांच सालों में लागू हो जाएंगी.
उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की जनता विकास चाहती है तो उसे बीजेपी को मौका देना होगा. बीजेपी की सरकार बनती है तो 2019 तक सभी गरीबों के पास अपना घर होगा, हर परिवार को नौकरी दी जाएगी और गरीब लड़कियों की पीएचडी तक की पढ़ाई फ्री होगी.
जेटली ने आगे कहा कि पंजाब में पहले की तरह ही अकाली और बीजेपी का गठबंधन जारी रहेगी. प्रदेश में हमारी सरकार ने काफी काम किया है और आगे भी करेगी. राज्य के विकास के साथ हमारी सरकार समझौता नहीं करेगी.