पीएम मोदी होंगे UP में BJP के सबसे बड़े प्रचारक, 40 स्टार प्रचारकों की सूची में बाहरी लोगों का दबदबा

उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. सूची में स्थानीय नेताओं से ज्यादा बाहरी नेताओं पर विश्वास किया गया है. सूची के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे में बीजेपी के नंबर वन स्टार प्रचारक होंगे.

Advertisement
पीएम मोदी होंगे UP में BJP के सबसे बड़े प्रचारक, 40 स्टार प्रचारकों की सूची में बाहरी लोगों का दबदबा

Admin

  • January 22, 2017 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. सूची में स्थानीय नेताओं से ज्यादा बाहरी नेताओं पर विश्वास किया गया है. सूची के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे में बीजेपी के नंबर वन स्टार प्रचारक होंगे. 
 
 
बीजेपी के 40 स्टार नेताओं की इस लिस्ट में प्रमुख नाम पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, राम विलास पासवान और उमा भारती के हैं. उत्तर प्रदेश के प्रमुख चेहरों में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, मुख्तार अब्बास नकवी और योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.
 
                                                   
 
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम चौंकाने वाला है. जाटों को रिझाने के लिए अवतार भड़ाना, संजीव बालियान और हुकुम सिंह भी स्टार प्रचारक बना दिए गए हैं.
 
 
इस सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में पार्टी के दो दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ सांसद वरुण गांधी और विनय कटियार का नाम नहीं है.
 
वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं और पिछले दिनों वरुण ने अपनी दावेदारी को लेकर आवाज भी उठाई थी. अगर बात विनय कटियार की करें तो वो राज्यसभा सांसद हैं और फैजाबाद उनका गृहक्षेत्र है.

Tags

Advertisement