Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेसी होर्डिंग्स पर लगी प्रणब मुखर्जी की तस्वीर, राष्ट्रपति भवन ने जताई आपत्ति

कांग्रेसी होर्डिंग्स पर लगी प्रणब मुखर्जी की तस्वीर, राष्ट्रपति भवन ने जताई आपत्ति

पंजाब में कांग्रेस की होर्डिंग्स पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तस्वीर छपने का मामला सामने आया है. पार्टी होर्डिंग्स में प्रणव मुखर्जी की तस्वीर इस्तेमाल किए जाने को लेकर राष्ट्रपति भवन ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी को लेटर लिखकर आपत्ति जताई है.

Advertisement
  • January 22, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पंजाब में कांग्रेस की होर्डिंग्स पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तस्वीर छपने का मामला सामने आया है. पार्टी  होर्डिंग्स में प्रणव मुखर्जी की तस्वीर इस्तेमाल किए जाने को लेकर राष्ट्रपति भवन ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी को लेटर लिखकर आपत्ति जताई है.
 
राष्ट्रपति की सचिव ऑमिता पॉल की ओर से यह पत्र लिखा गया है. इस पत्र में नसीम जैदी से राष्ट्रपति कार्यालय की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी  को लिखे पत्र में पॉल ने कुछ अखबारों का हवाला दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इन अखबारों में छपी रिपोर्ट में कांग्रेस के पोस्टर्स में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फोटो की बात कही गई है. जो कि चुनाव आयोग की जांच के दायरे में आती है. 
 
 
इतना ही नहीं  पार्टी के अन्य नेताओं के साथ होर्डिग पर राष्ट्रपति की तस्वीर के मामले में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर कानून उल्लंघन की जांच कर रहे हैं. पत्र के मुताबिक राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर है इसलिए उनकी तस्वीर या उनसे जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल राजनीतिक मकसद के लिए नहीं किया जा सकता. पॉल के लेटर के मुताबिक राजनीतिक दलों को माइलेज हासिल के लिए राष्ट्रपति को किसी भी पार्टी के साथ जोड़ने से बचना चाहिए.
 

Tags

Advertisement