सोनिया गांधी की दखल के बाद सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस-SP में सुलह के संकेत
सोनिया गांधी की दखल के बाद सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस-SP में सुलह के संकेत
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का समीकरण बनता हुआ नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. ये भी खबर है कि कांग्रेस ने 120 सीटों की जिद छोड़ दी है और अब वो 103 सीट चाहती है.
January 21, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का समीकरण बनता हुआ नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. ये भी खबर है कि कांग्रेस ने 120 सीटों की जिद छोड़ दी है और अब वो 103 सीट चाहती है.
बता दें कि सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल को गठबंधन की शर्तें तय करने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन बात बिगड़ती देख सोनिया गांधी ने खुद आगे बढ़कर एसपी से गठबंधन की पहल की है. माना जा रहा है एसपी 103 सीटें देने पर राजी हो गई है. यानी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और एसपी के गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है. रविवार को दोनों पार्टी गठबंधन का औपचारिक एलान कर सकती है.
बता दें कि इससे पहले सपा कांग्रेस को 99 सीट देना चाहती थी जबकि कांग्रेस 120 सीट से कम पर राजी नहीं थी. शनिवार को कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एसपी सुप्रीमो और सूबे के सीएम अखिलेश से मुलाकात की थी. हालांकि, दोनों की बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता नरेश अग्रवाल ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सीएम अखिलेश कांग्रेस को 100 सीट तक देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 120 सीट से कम में तैयार नहीं है.