नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले ने एक वीडियो जारी कर आरक्षण के मुद्दे पर संघ का रुख स्पष्ट किया था.
इससे पहले कल संघ के नेता
मनमोहन वैद्य ने
जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल के दौरान आरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि किसी समाज में ज्यादा समय तक आरक्षण का रहना अलगाववाद को जन्म देता है. अब इस मुद्दे पर संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले ने संघ का आधिकारिक मत रखा है.
उन्होंने कहा,’आरक्षण के विषय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मत को लेकर कुछ विवाद जारी करने का प्रयास चल रहा है, हम इसका कड़ा विरोध करते हैं. संघ आरक्षण के संबंध में क्या कहता है, इसके बारे में कल जयपुर के लिटरेचर फेस्टीवल में और उसके पश्चात के पत्रकार वार्ता में मैंने स्पष्ट किया था. आज नागपुर में मा.गो. वैद्य जी ने आरक्षण के विषय में जो बयान दिया है, वह उनका व्यक्तिगत अभिप्राय है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उससे सहमत नहीं है. संघ का मत तो स्पष्ट है कि अनुसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण जारी रहना चाहिए, उसकी आवश्यकता आज भी है, उसको पूर्ण रूप से लागू करना चाहिए, यही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अधिक्रत मत है.’
गौरतलब है कि मनमोहन वैद्य की तरफ से दिए गए बयान की आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, बसपा सुप्रीमो
मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविन्द केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की थी.