नई दिल्ली: आरएसएस नेता
मनमोहन वैद्य के आरक्षण को लेकर दिए बयान पर अभी घमासान धमा भी नहीं था कि अब उनके पिता एमजी वैद्य ने आरक्षण में समीक्षा की बात कह दी. एमजी वैद्य ने कहा है कि SC-ST के अलावा बाकी जातियों को मिले आरक्षण की निष्पक्ष समीक्षा होनी चाहिए.
क्या कहा एमजी वैद्य ने
एमजी वैद्य ने कहा है कि SC-ST के लिए
आरक्षण जरुरू है क्योंकि अभी भी उन जातियों की हालत ठीक नहीं है. दूसरी जातियों के लिए जो आरक्षण है, उनको फायदा हुआ या नहीं, इसकी समीक्षा के लिए समिति बनानी चाहिए.
मनमोहन वैद्य ने यह कहा कि अगर लंबे समय तक आरक्षण जारी रहता है, तो यह अलगाववाद की तरफ ले जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में हमेशा के लिए ऐसे आरक्षण की व्यवस्था का होना सही नहीं है. यह अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली बात होगी. ये बात वैद्य ने
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कही.
बाद में पलटे मनमोहन वैद्य
बाद में मनमोहन वैद्य अपने बयान से पलट गए. वैद्य ने कहा कि उन्होंने धार्मिक आधार पर आरक्षण को लेकर कहा था कि उसकी कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि नहीं है. इसके बजाए शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए.