मुंबई: महाराष्ट्र की
मुंबई महानगर पालिका चुनाव से पहले
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच तल्खी पूरी तरह सामने आ गई है. शिवसेना नेता और और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने बीजेपी नेताओं पर विवादित बयान दिया है. रामदास ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन की सीमा खत्म हो गई है.
रामदास ने कहा कि महानगर पालिका चुनाव (BMC) में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी,
शिवसेना अब अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव में अकेले भगवा फहराएगी. दरअसल, जब से बीजेपी ने BMC में कॉन्ट्रेक्टर राज में पारदर्शिता लाने की बात की है, शिवसेना के नेता इस पर भड़के हुए हैं.
शिवसेना के नेताओं ने इसे अपने नेता
उद्धव ठाकरे के फैसलों को संदेह के रूप में देख रही है. ये मसला इतना गरमागया है कि शिवसेना ने बीजेपी से सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर ही बातचीत बंद कर दी है. पार्टी अब सीधे तौर पर इस मामले में मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस का दखल चाहती है.
बता दें कि मुंबई महानगर पालिका का हर साल का बजट करीब 35,000 करोड़ रुपए है. यह देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है. इस
BMC पर पिछले 25 सालों से शिवसेना का ही वर्चस्व रहा है. इस बार बीजेपी ने शिवसेना को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. मुंबई में 21 फरवरी को वोट पड़ेंगे और नतीजे 23 फरवरी को आने हैं.