Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वैद्य के आरक्षण खत्म करने के बयान पर भड़के केजरीवाल, कहा- इरादों को सफल नहीं होने देगी AAP

वैद्य के आरक्षण खत्म करने के बयान पर भड़के केजरीवाल, कहा- इरादों को सफल नहीं होने देगी AAP

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य की ओर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही आरएसएस और वैद्य को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
  • January 21, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य की ओर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही आरएसएस और वैद्य को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैद्य का विरोध किया है.
 
 
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनमोहन वैद्य के बयान से एक बार फिर साबित हो गया है कि RSS और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आरक्षण और दलित विरोधी हैं. लेकिन AAP इनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देगी. 
 
 
वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पहले RSS को खुद आरक्षण खत्म करना चाहिए. लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘RSS पहले अपने घर में लागू 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे. कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते हैं.’
 
 
बता दें कि कल वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा था कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए. अगर आरक्षण लंबे समय तक रहता है, तो इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है.
 
 
हालांकि, बाद में वैद्य अपने बयान से पलट गए. वैद्य ने कहा कि उन्होंने धार्मिक आधार पर आरक्षण को लेकर कहा था कि उसकी कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि नहीं है. इसके बजाए शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए. 

Tags

Advertisement