अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनमोहन वैद्य के बयान से एक बार फिर साबित हो गया है कि RSS और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आरक्षण और दलित विरोधी हैं. लेकिन AAP इनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देगी.
वहीं
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पहले
RSS को खुद आरक्षण खत्म करना चाहिए. लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘RSS पहले अपने घर में लागू 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे. कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते हैं.’
बता दें कि कल वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा था कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए. अगर आरक्षण लंबे समय तक रहता है, तो इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है.
हालांकि, बाद में वैद्य अपने बयान से पलट गए. वैद्य ने कहा कि उन्होंने धार्मिक आधार पर आरक्षण को लेकर कहा था कि उसकी कोई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि नहीं है. इसके बजाए शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए.