दिल्ली की मंडियों में बिक रहे हैं जहरीले फल-सब्जी

नई दिल्ली. दिल्ली की आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों में जहरीला केमिकल मिलाया जा रहा है. दुकानदार मंडी में खुलेआम जहरीला केमिकल बेच रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि केले को जल्दी पकाने के लिए केमिकल मिलाया जाता है. केमिकल मिलाने से केले का रंग पीला हो जाता है. इंडिया न्यूज के कैमरे पर दुकानदारों ने सेब, अनानास, और नींबू में भी केमिकल मिलाने की बात कबूली.

Advertisement
दिल्ली की मंडियों में बिक रहे हैं जहरीले फल-सब्जी

Admin

  • June 27, 2015 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों में जहरीला केमिकल मिलाया जा रहा है. दुकानदार मंडी में खुलेआम जहरीला केमिकल बेच रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि केले को जल्दी पकाने के लिए केमिकल मिलाया जाता है. केमिकल मिलाने से केले का रंग पीला हो जाता है. इंडिया न्यूज के कैमरे पर दुकानदारों ने सेब, अनानास, और नींबू में भी केमिकल मिलाने की बात कबूली.

नींबू को पीला बनाने के लिए केमिकल मिलाया जाता है. वहीं अदरक को चमकाने के लिए तेजाब में धोया जाता है. आजादपुर मंडी में इथेफॉन केमिकल 600 रुपए लीटर के भाव से आसानी से बिक रहा है. (वीडियो में देखिए मंडी में हरी सब्जियों का सच)

Tags

Advertisement