नई दिल्ली: जलीकट्टू के आयोजन को लेकर विवाद खत्म हो गया है. तमिलनाडू के गवर्नर विद्यासागर राव ने आज अध्यादेश लाकर जलीकट्टू के आयोजन को हरी झंडी दे दी. इस आयोजन पर पिछले तीन सालों से प्रतिबंध लगा हुआ था. इसी के साथ विद्यासागर राव ने ये भी एलान किया कि रविवार को जलीकट्टूी का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा. राज्यपाल खुद अलंगानुर में सुबह दस बजे जलीकट्टू के आयोजन का शुभारंग करेंगे.
बाकी के जिलों में मंत्री और विधायक जलीकट्टू के आयोजनों का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ने जलीकट्टू के समर्थन के लिए जनता की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. AIADMK की नेता शशिकला ने भी पीएम मोदी को जलीकट्टू विवाद में सरकार का साथ देने के लिए धन्यवाद कहा है.