Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर 10 साल तक पंजाब को लूटने का लगाया आरोप

नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर 10 साल तक पंजाब को लूटने का लगाया आरोप

पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सिद्धू ने बादल परिवार पर 10 साल तक पंजाब को लूटने का गंभीर आरोप लगाया

Advertisement
  • January 21, 2017 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सिद्धू ने बादल परिवार पर 10 साल तक पंजाब को लूटने का गंभीर आरोप लगाया. सिद्धू ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य लगातार कर्ज में डूब रहा है, जबकि बादल परिवार की संपत्ति लगातार बढ़ रही है.
 
 
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया, वर्ष 2007 में सत्ता में आने से पहले बादल परिवार के पास 50 बसें थीं लेकिन अब उनके पास 650 बसें हैं और परिवार के मालिकाना हक वाली परिवहन कंपनियों की संख्या दो से बढ़कर आठ हो गयी है. बड़े बेड़े वाली सरकारी कंपनियां बहुत घाटे में हैं लेकिन बादल परिवार की बसें मुनाफा कमा रही है. 
 
 
चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा पंजाब में शराब माफिया का राज है. लोग नशे के आदी हैं. मैं चाहता हूं कि पंजाब के युवा नशे की लत छोड़कर सही रास्ते पर चलें और जिंदगी में उन्हें एक लक्ष्य मिले. सिद्धू ने कहा कि राजनीति मेरा पेशा नहीं, बल्कि मिशन है. मेरे पिता कांग्रेसी थे और कांग्रेस में लौटकर मुझे काफी सुकून मिला है.

Tags

Advertisement