Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जल्लीकट्टू पर बोले पीएम मोदी- तमिलनाडु की संस्कृति पर गर्व है

जल्लीकट्टू पर बोले पीएम मोदी- तमिलनाडु की संस्कृति पर गर्व है

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन लगाने के बाद वहां जनता लगातार इस बैन का विरोध कर रही है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तमिल की जनता को आश्वासन दिया है.

Advertisement
  • January 21, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन लगाने के बाद वहां जनता लगातार इस बैन का विरोध कर रही है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तमिल की जनता को आश्वासन दिया है.
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु की संस्कृति पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की संस्कृति पर हमें गर्व है. तमिल जनता की सांस्कृतिक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.’
 
 
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य विकास की नई ऊंचाई को छुए इसके लिए केंद्र हमेशा कार्य करेगा.
 
बता दें कि जल्लीकट्टू पर राज्य की तरफ से पेश किए गए अध्यादेश को केंद्र ने मंजूरी दे दी है, उसे अभी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी के लिए भेजा गया है. 
 
यहां भी पढ़ें- जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश, CM पन्नीरसेल्वम ने जनता से की प्रदर्शन रोकने की अपील
 
कल यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 में संशोधन के लिए एक ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस गृह मंत्रालय में भेजा था, जिसे कानून मंत्रालय ने कुछ बदलाव के साथ मंजूरी दी थी, उसके बाद गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी थी. कहा जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में जल्लीकट्टू का आयोजन कर दिया जाएगा.

 

Tags

Advertisement