Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देहरादून में होने वाले संयुक्त कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

देहरादून में होने वाले संयुक्त कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देहरादून में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्यमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, तीनों सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे

Advertisement
  • January 21, 2017 2:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देहरादून में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्यमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, तीनों सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम शनिवार सुबह 9.30 से शुर होकर दोपहर 3.30 बजे तक इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून में चलेगा. 
 
 
बता दें कि इससे पहले सम्मेलन को आयोजित किये जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाये थे. कांग्रेस का कहना था कि उत्तराखंड में संयुक्त कमांडर सम्मेलन का आयोजन क्यों किया जा रहा है जबकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.  
 
पहले कहा जा रहा था कि इसे सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आयोजित किया जाएगा, लेकिन अब यह फैसला टाल दिया गया है और अब इसका आयोजन देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी में किया जा सकता है.
 
  
इस बैठक को पहले उत्तर-पूर्व में आयोजित किए जाने का फैसला किया गया था, लेकिन खबर आ रही है कि तीनों सेनाओं के कमांडरों की संयुक्त कांफ्रेंस चीन की सीमा के निकट करने से गलत संदेश जा सकता है इसलिए इसकी जगह बदलकर देहरादून कर दी गई है.
  
इससे पहले पीएम ने अक्टूबर 2014 में संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था और कहा था कि इसका आयोजन दिल्ली की बजाय वायुसेना अड्डों में, समुद्र में और सेना के कैम्पों में भी होना चाहिए. इसके बाद इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 15 दिसंबर 2015 को देश के जंगी युद्धपोत आइएनएस विक्रमादित्य में किया गया था.
 
 
इस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही तीनों सेनाओं और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक, सेना के आधुनिकीकरण, रक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम मामले और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होगी.

Tags

Advertisement