नई दिल्ली: चुनाव सिर पर हैं. एक महीने से कम का वक्त रह गया है, लेकिन इससे पहले ही सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई टिकट बंटवारे से नाराज है, तो कोई पाला बदल रहा है. मतलब नेता आपस में उलझे हुए हैं. सियासी पार्टियां भले ही देरी से जनता के बीच पहुंचे, लेकिन इंडिया न्यूज़ अपनी वोट यात्रा के जरिए उनके मुद्दे और समस्याएं सामने रख रहा है.
राजनीतिक दलों के चुनावी गठजोड़ के पीछे जनता के मुद्दे छुप से गए हैं. लेकिन, चुनाव में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता. जनता जिसे अगली सरकार चुननी है, जो राजनीतिक दलों के वादों का आकलन करेगी और अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि चुनावी तिगड़मों में व्यस्त दल क्या अपने वायदे पूर कर पाए हैं.
इंडिया न्यूज़ वोट यात्रा के जरिए यूपी और पंजाब के गांव-शहर से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. जनता के मुद्दे क्या हैं, उनकी समस्याएं क्या हैं और इस पर कितना काम किया गया, इंडिया न्यूज़ बारी-बारी से यही आपके सामने रख रहा है. आज यूपी के मिर्जापुर और पंजाब के पठानकोट का जमीनी हाल देखिए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)