चेन्नई: दक्षिण भारत में
जलीकट्टू के समर्थन में अब पूरा
टॉलीवुड आ गया है. आज चेन्नई में साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन ने जलीकट्टू के समर्थन पर एक बैठक बुलाई.
इस बैठक में दक्षिण भारतीय फिल्मों के लगभग सभी बड़े कलाकार उपस्थित रहें. इस मौके पर
कमल हासन, रजनीकांत, अजित, सूर्या, धनुष, शिवाकुमार, के. भाग्यराज, सत्यराज, तृषा, शालिनी जैसे कलाकरों ने बैठक में शामिल होकर जलीकट्टू के समर्थन में अपनी आवाज भरी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीर ने कहा कि हम सब यहां एक मूक
विरोध के लिए इकट्ठा हुए है. तमिल संस्कृति का सालों पुराना प्रतीक खतरें में है.
उन्होंने आगे कहा,’छात्रों और युवाओं ने इस खेल को बचाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने बच्चों और महिलाओं को भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आकर्षित किया है. साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन इस आंदोलन को पूरी तरह से सपोर्ट करता है.’
गौरतलब है कि
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में पोंगल के अवसर पर खेले जाने वाले खेल जलीकट्टू पर ये कहते हुए बैन लगा दिया था कि ये जानवरों के साथ अत्याचार हैं.