नई दिल्ली : प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने आज पर्यटन,
संस्कृति और
खेल मंत्रालयों की कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्हें
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कहा हम जो काम कर रहे हैं उसे बदलती दुनिया के संदर्भ में समझना जरूरी है. मोदी ने पर्यटन, संस्कृति और खेल तीनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें यह समझने की जरूरत है कि भारत को और बेहतर बनाने के लिए नौजवानों की ताकत को किस तरह उपयोग किया जा सकता है क्योंकि हमारी अधिकतर आबादी 35 से कम है.’
खेलों के अनुकूल हो माहौल
पीएम ने खेलों को बढ़ावा देने और उनके लिए अनुकूल माहौल बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि केवल बुनियादी ढांचा देना ही काफी नहीं है, खेलों के लिए अनुकूल माहौल देना भी जरूरी है, जैसा की भारत में
क्रिकेट के लिए है. लेकिन, भारत में क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ है. हमें जिला स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करनी होगी.
मोदी ने कहा कि हमें खेल में उत्कृष्टा लाने के लिए संस्थागत व्यवस्था करने की आवश्यकता है क्योंकि हर सरकार खेलों को प्रचलित करना चाहती है. नरेंद्र मोदी ने देश की संस्कृति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम अपनी व्यापक सांस्कृतिक विरासत के साथ विश्व भर में प्रभाव डाल सकते हें बशर्ते कि हम इसके प्रति गर्व की भावना रखें.
उन्होंने आगे कहा, ‘संगीत से लेकर खाना सब हमारी सांस्कृतिक विरासत है, जिसे हमें विश्व के सामने रखना चाहिए. जहां तक पर्यटन की बात है, भारत इतनी अधिक क्षमता का धनी है, जो पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.’