Advertisement

सलाखें: तैयार हो रहे हैं हिंदुस्तान के ‘सुपर सोल्जर’ !

आज हम आपको ऐसी खबर बताएंगे, जिसने पड़ोसी मुल्क चीन-पाकिस्तान की बेचैनी बढा दी है, तो इंडियन आर्मी इस ख़बर को सुनकर जोश से लबरेज है. जी हां, पीएम मोदी एक ऐसी सेना तैयार कर रहे हैं, जिसका हर सैनिक सुपर सोल्जर होगा.

Advertisement
  • January 20, 2017 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज हम आपको ऐसी खबर बताएंगे, जिसने पड़ोसी मुल्क चीनपाकिस्तान की बेचैनी बढा दी है, तो इंडियन आर्मी इस ख़बर को सुनकर जोश से लबरेज है. जी हां, पीएम मोदी एक ऐसी सेना तैयार कर रहे हैं, जिसका हर सैनिक सुपर सोल्जर होगा. उन पर दुश्मन गोली असर नहीं करेगा और ये सैनिक ऐसे ऐसे आधुनिक हथियारों से लैस होंगे कि दुश्मन समझ तक नहीं पायेगा.
 
 
भविष्य के योद्धा जो हिंदुस्तान को मिलने वाले हैं, जो हिंदुस्तान के हर दुश्मन को मिट्टी में मिला देंगे. इनकी ताकत लाजवाब है. इनका हौसला दुश्मन को तोड़कर रख देता है और अब यही योद्धा भविष्य की जंग के लिए तैयार हैं.
जी हां, सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन पीएम मोदी ने ऐसे ही जांबाज सैनिकों की टुकड़ी तैयार की है जो जंग के हर तौर तरीके से वाकिफ हैं. दुश्मन को पलक झपकते ही शिकस्त देने की इनमें गजब की क्षमता है.
 
 
F-INSAS मतलब फ्यूचर इंफेंट्री सोल्जर एज ए सिस्टम. देखने में सीक्रेट सेना के कमांडो आपके हमारे जैसे हैं, लेकिन इनकी ट्रेनिंग और हथियार इन्हें बेहद खास बना देते हैं. इतने खास और खतरनाक कि इनके बारे में जानकर पाकिस्तानी आर्मी बेचैनी बढ जायेगी.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.
 

Tags

Advertisement