मुंबई. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर 206 करोड़ रुपये के घोटाले की शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेस नेता सचिन सावंत को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सचिन के मुताबिक उन्हें 40 अज्ञात लोगों की धमकियां मिल रहींं हैं जिनमें उन्हें जान से मारने की […]
मुंबई. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर 206 करोड़ रुपये के घोटाले की शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेस नेता सचिन सावंत को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सचिन के मुताबिक उन्हें 40 अज्ञात लोगों की धमकियां मिल रहींं हैं जिनमें उन्हें जान से मारने की बात कही जा रही है.
सचिन ने कहा है कि “पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने से दो हवलदार अस्थायी रूप से मेरे घर के बाहर तैनात कर दिए हैं. मुझे कल सुबह विस्तृत शिकायत लिखित में दर्ज करानी होगी. सचिन सावंत ने राज्य की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीबी) में पंकजा मुंडे के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पंकजा पर बिना टेंडर 206 करोड़ रुपये का ठेके देने में अनियमितताओं का आरोप लगाया है.