Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश, CM पन्नीरसेल्वम ने जनता से की प्रदर्शन रोकने की अपील

जल्लीकट्टू पर तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश, CM पन्नीरसेल्वम ने जनता से की प्रदर्शन रोकने की अपील

जल्लीकट्टू विवाद थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. जल्लीकट्टू पर सूप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गई रोक के बाद से ही तमिलनाडु में जनता में काफी रोष है, आज भी लोग जल्लीकट्टू के समर्थन के लिए मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
  • January 20, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : जल्लीकट्टू विवाद थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गई रोक के बाद से ही तमिलनाडु में जनता में काफी रोष है, आज भी लोग जल्लीकट्टू के समर्थन के लिए मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने जनता से अपील की है कि वे तुरंत ही अपना विरोध रोक दें. पन्नीरसेल्वम ने कहा, ‘अगले दो-तीन दिनों के अंदर इस समारोह का आयोजन किया जाएगा, इसलिए जनता तुरंत ही अपना विरोध प्रदर्शन बंद कर दे.’
 
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 में संशोधन के लिए एक ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस गृह मंत्रालय में भेज दिया गया है, इसलिए जनता से अपील है कि जल्द से जल्द अपना विरोध वापस ले.
 
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ड्राफ्ट को अगले दो या तीन दिनों के अंदर स्वीकृति मिल जाएगी, जिसके बाद जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाएगा इसलिए जनता को अपना विरोध वापस लेना चाहिए. इससे पहले पनीरसेल्लवम ने गुरूवार को पीएम मोदी से इस मामले पर मुलाकात भी की थी, पीएम ने भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था. 
 
 
लेकिन जल्लीकट्टू पर कोई समाधान न निकलता देख जनता ने मोदी विरोधी रुख अपना लिया है. पीएम मोदी ने पन्नीरसेल्वम से मुलाकात में दलील दी कि मामला कोर्ट में होने से सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती. इसके बाद चेन्नई में प्रदर्शनकारी भड़क गए और मोदी विरोधी रुख अपना लिया.
 
 
मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उम्मीद थी कि जल्लीकट्टू पर कोर्ट से लगा बैन निरस्त करने के लिए मोदी सरकार अध्यादेश लाने का रास्ता अपनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
 
ए आर रहमान भी आए जनता के समर्थन में
वहीं संगीतकार ए आर रहमान ने भी जलीकट्टू के समर्थन में शुक्रवार को एक दिन का उपवास रखने की घोषणा कर दी है. साथ ही कमलहसन और रजनीकांत के भी जुड़ने की खबर है.
 
 
डीएमके भी कर रही है विरोध प्रदर्शन 
वहीं DMK ने केंद्र के रुख को निराशाजनक बताया है. DMK ने मांग की है सीएम इस मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर समस्या का समाधान निकालें. जल्लीकट्टू पर लगे बैन के खिलाफ डीएमके भी प्रदर्शन कर रही है. डीएमके नेता और सांसद कनिमोझी चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन पर जल्लीकट्टू के समर्थन में ‘रेल रोको’ आंदोलन चलाएंगी.
 
दिल्ली में भी हो रहा है प्रदर्शन
जल्लीकट्टू के समर्थन में न सिर्फ तमिलनाडु बल्कि दिल्ली में भी प्रदर्शन हो रहा है. जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोग इस पारंपरिक खेल से बैन हटाने की मांग कर रहे हैं.
 
चेन्नई स्थित सभी निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल बस के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में उनके पास स्कूल बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं है.
 

Tags

Advertisement