अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में RLD!, सपा पर नीयत न साफ होने का लगाया आरोप

उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का महागठबंधन खटाई में पड़ गया है. अब सिर्फ SP और कांग्रेस का गठबंधन होगा. दरअसल चौधरी अजीत सिंह की पार्टी RLD और SP में सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है.

Advertisement
अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में RLD!, सपा पर नीयत न साफ होने का लगाया आरोप

Admin

  • January 19, 2017 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का महागठबंधन खटाई में पड़ गया है. अब सिर्फ SP और कांग्रेस का गठबंधन होगा. दरअसल चौधरी अजीत सिंह की पार्टी RLD और SP में सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है. मनमुताबिक सीट न मिलने से RLD यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
 
RLD के यूपी अध्यक्ष मसूद अहमद ने इंडिया न्यूज से कहा कि अगर SP ने हमें सम्मानजनक सीटें नहीं दीं तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीयत साफ नहीं है. पहले अपनी नीयत साफ करें, दिल बड़ा करें. फिर गठबंधन हो पाएगा.
 
भले ही महागठबंधन खटाई में पड़ गया हो लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मिली जानकारी के अनुसार कल गठबंधन का ऐलान हो सकता है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने भी कहा है कि SP का RLD के साथ नहीं सिर्फ कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा और कल तक इसकी घोषणा भी हो जाएगी. 
 
 
किरणमय नंदा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी की 403 में से 300 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी बाकि बची 103 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. समाजवादी पार्टी से गठबंधन फाइनल करने के लिए यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखनऊ जाएंगे.

Tags

Advertisement