पटना: बिहार के सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी मोहम्मद कैफ को सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को जमानत दे दी. जानकारी के अनुसार जांच कर रही सीबीआई 90 दिनों के अंदर केस से संबंध चार्जशीट जमा नहीं की गई थी, इसके बाद अदालत ने कैफ को जमानत दे दी.
मोहम्मद कैफ अभी मुजफ्फरपुर जेल में बंद है. राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को सीवान के रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. इस केस में मोहम्मद शहाबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया था और पुलिस ने साथ की साथ पांच शूटरों को भी गिरफ्तार किया था. राजदेव रंजन हत्याकांड में मोहम्मद कैफ का नाम आया था.
बता दें कि बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की रिहाई के वक्त भागलपुर जेल के सामने मोहम्मद को शहाबुद्दीन को देखा गया था. मोहम्मद शहाबुद्दीन के बगल में खड़ा था. उसके बाद से ही मोहम्मद को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था. राजदेव की हत्या की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया था.