BSF जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो का असर, CO त्रिपुरा ट्रांसफर
BSF जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो का असर, CO त्रिपुरा ट्रांसफर
BSF में घटिया भोजन के मामले में कश्मीर के 29 बटालियन के कमांडिग अफसर प्रवीण कुमार को त्रिपुरा ट्रांसफर कर दिया है. बता दें कि जवान तेजबहादुर यादव ने अपना एक वीडियो सन्देश सोशल मीडिया पर अपलोड कर उच्च अधिकारियों पर खराब खाना देने का आरोप लगाया था.
January 19, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: BSF में घटिया भोजन के मामले में कश्मीर के 29 बटालियन के कमांडिग अफसर प्रवीण कुमार को त्रिपुरा ट्रांसफर कर दिया है. बता दें कि जवान तेजबहादुर यादव ने अपना एक वीडियो सन्देश सोशल मीडिया पर अपलोड कर उच्च अधिकारियों पर खराब खाना देने का आरोप लगाया था.
तेज बहादुर की ओर से खराब खाने की शिकायत को लेकर पोस्ट किए गए वीडियो के बाद से ही सरकार और बीएसएफ हरकत में आ गई. जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत ही जांच के आदेश दे दिए थे.
बीएसएफ महानिदेशक केके शर्मा ने भी कॉन्स्टेबल तेज बहादुर यादव मामले में अपनी अंतरिम रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी. बीएसएफ ने सैनिकों को मिलने वाले खाने का ब्यौरा सार्वजनिक किया था. BSF ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वीडियो में दिखाई हुई दाल डिब्बाबंद थी. दाल और रोटी के साथ मछली भी थी. पराठा यूनिट मेस में ही बना था.