Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट फॉर वोट वाले बयान पर घिरे केजरीवाल, EC के सामने आज होगी पेशी

नोट फॉर वोट वाले बयान पर घिरे केजरीवाल, EC के सामने आज होगी पेशी

नोट के बदले वोट वाले विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे.

Advertisement
  • January 19, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोट के बदले वोट वाले विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे. चुनाव आयोग ने नोट के बदले वोट वाले बयान को बेहद गंभीरता से लिया है. इस बयान से केजरीवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है.
 
 
चुनाव आयोग ने कहा है कि गोवा प्रशासन की ओर से उन्हें एक शिकायत और बयान की सीडी मिली है. केजरीवाल का बयान रिश्वत के चुनावी अपराध को बढ़ाने और उकसाने वाला है. ऐसे ही एक टिप्पणी केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान की थी. जिसको लेकर जालंधर के निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी को नोटिस देकर जवाब तलब किया था.
 
 
बता दें कि कि गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 8 जनवरी को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस पैसा बांटेगी. पैसे सबसे ले लेना और महंगाई को देखते हुए 5 हजार की जगह 10 हजार रुपए ले लेना, लेकिन सब लोग वोट केवल ‘आप’ को ही देना. इस बयान पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है.

Tags

Advertisement