जयपुर : साहित्य का महाकुंभ कहे जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज आगाज हो गया है. पांच दिवसीय इस महोत्सव के आगाज के दौरान गीतकार
गुलजार, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद थीं.
इस महोत्सव में राजनीतिक, साहित्य, और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें इस साल के मैन बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बीटी, नेता और लेखक शशि थरूर और जाने-माने एक्टर
ऋषि कपूर के नाम हैं.
राजस्थान की पिंक सिटी
जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित हो रहे इस महोत्सव में जयपुर साहित्य महोत्सव के निदेशक संजय राय सदगुरु से उनकी नई पुस्तक ‘इनर इंजीनरिंग-ए योगीज गाइड टू जॉय’ के बारे में चर्चा करेंगे.
सदगुरु की नई किताब आनंद को हमेशा के लिए साथी बनाने का उपाय बताती है. यह पुस्तक कोई उपदेश नहीं देती बल्कि दृष्टि बताती है, कोई शिक्षा नहीं बल्कि एक तरीका बताती है, कोई नियम नहीं एक मार्ग बताती है.
क्या है जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ?
जयपुर में आयोजित होने वाले साहित्य के महोत्सव में दुनियाभर के कई कलाकार भाग लेते हैं. इस महोत्सव की शुरुआत सबसे पहले 2006 में हुई थी, उस समय इसमें 2500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस बार इस समारोह का 10वां संस्करण है. दुनियाभर के जाने-माने कलाकार, लेखक, नोबल पुरुस्कार के विजेता, बुकर-पुलित्जर पुरुस्कार के विजेता हिस्सा लेते हैं, इसलिए इसे साहित्य का महाकुंभ भी कहा जाता है,
इस बार इस महोत्सव में 250 से अधिक लेखक, राजनेता, विचारक, लोकप्रिय सांस्कृतिक हस्तियां और पत्रकार हिस्सा ल रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि इस बार दर्शकों की संख्या पिछले संस्करण में आए 3,30,000 दर्शकों से काफी ज्यादा होगी.