#Jallikattu : पीएम मोदी ने पन्नीरसेलवम को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर लगी रोक को हटाने को लेकर काफी विवाद बढ़ गया है. रोक को हटाने के लिए मरीना बीच पर जमा हुआ सैकड़ों छात्रों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज भी किया. इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने जल्‍लीकट्टू पर अध्यादेश की मांग को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की.

Advertisement
#Jallikattu : पीएम मोदी ने पन्नीरसेलवम को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

Admin

  • January 19, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर लगी रोक को हटाने को लेकर काफी विवाद बढ़ गया है. रोक को हटाने के लिए मरीना बीच पर जमा हुआ सैकड़ों छात्रों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज भी किया. इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने जल्‍लीकट्टू पर अध्यादेश की मांग को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की.
 
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने पन्नीरसेल्वम से हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि राज्य के हालात को सुचारू बनाने के लिए केंद्र की ओर से पूरी मदद दी जाएगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को साफ कर दिया कि मरीना बीच पर हो रहे प्रदर्शन वह दखल नहीं देगी.
 
 
बता दें कि जल्लीकट्टू पर बैन के विरोध में राज्य के 31 कॉलेज आज बंद हैं, वहीं मंगलवार देर रात से ही मरीन बीच पर करीब 3000 लोग इकट्ठा हैं. जल्लीकट्टू के समर्थन में अभिनेता कमल हासन सहित कई दिग्गज उतरे हैं. उनका कहना है कि जल्लीकट्टू तमिल परंपरा का हिस्सा है और इस पर रोक उचित नहीं है.
 
 
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर लगी बैन हटाने वाली याचिका खारिज कर दी है. उसके बाद से ही तमिलनाडु की जनता इस फैसले के विरोध में उतर आई है. जल्लीकट्टू से रोक हटाने के लिए डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन और कनिमोझी भी प्रदर्शनकारियों का साथ दे रहे हैं. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जल्लीकट्टू से रोक हटाने को लेकर कलेक्टर ऑफिस के पास इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन किया.

Tags

Advertisement