वोट यात्रा: यूपी के देवरिया और पंजाब के दो जिलों की ग्राउंड रिपोर्ट

चुनाव सिर पर हैं. एक महीने से कम का वक्त रह गया है, लेकिन इससे पहले ही सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई टिकट बंटवारे से नाराज है, तो कोई पाला बदल रहा है. मतलब नेता आपस में उलझे हुए हैं.

Advertisement
वोट यात्रा: यूपी के देवरिया और पंजाब के दो जिलों की ग्राउंड रिपोर्ट

Admin

  • January 18, 2017 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चुनाव सिर पर हैं. एक महीने से कम का वक्त रह गया है, लेकिन इससे पहले ही सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई टिकट बंटवारे से नाराज है, तो कोई पाला बदल रहा है. मतलब नेता आपस में उलझे हुए हैं. सियासी पार्टियां भले ही देरी से जनता के बीच पहुंचे, लेकिन इंडिया न्यूज़ अपनी वोट यात्रा के जरिए उनके मुद्दे और समस्याएं सामने रख रहा है.
 
 
राजनीतिक दलों के चुनावी गठजोड़ के पीछे जनता के मुद्दे छुप से गए हैं. लेकिन, चुनाव में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता. जनता जिसे अगली सरकार चुननी है, जो राजनीतिक दलों के वादों का आकलन करेगी और अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि चुनावी तिगड़मों में व्यस्त दल क्या अपने वायदे पूर कर पाए हैं.
 
 
इंडिया न्यूज अपने खास शो ‘वोट यात्रा’ के तहत इसी को आपके सामने रखने के लिए यूपी-पंजाब से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. आज यूपी के देवरिया और पंजाब के दो जिलों कपूरथला और रूपनगर की ग्राउंड रिपोर्ट आपके सामने रख रहे हैं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement