VIDEO: Paytm के CEO की धमाकेदार स्पीच वायरल, हम सोचें और दूसरों की पैंट गीली ना हो तो क्या फायदा

नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नए साल पर कंपनी की सक्सेस पार्टी के दौरान बनाया गया था.

Advertisement
VIDEO: Paytm के CEO की धमाकेदार स्पीच वायरल, हम सोचें और दूसरों की पैंट गीली ना हो तो क्या फायदा

Admin

  • January 18, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नए साल पर कंपनी की सक्सेस पार्टी के दौरान बनाया गया था. 
 
इस वीडियो में विजय शेखर शर्मा पूरे जोश के साथ उछलते हुए अपनी कंपनी की कामयाबी को बयां कर रहे हैं. 
 
नए साल के जश्न के दौरान दी गई स्पीच में विजय शंकर शर्मा ने कहा कि जो हमारे साथ नहीं हैं, वो रोएंगे. दूसरी कंपनियों का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पेटीएम ने एक साल वो किया जो दूसरों ने 10 साल में भी नहीं किया. आगे उन्होंने कहा कि साल 2017 हमारा है. 
 
चंदा भी पेटीएम से 
शर्मा ने आगे कहा, ‘हमने कुछ सोचा, हमने कुछ सोचा, हमने कुछ सोचा और दूसरों की पैंट गीली नहीं हुई तो क्या सोचा?’ 
 
 
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से पेटीएम के ई-वॉलेट अकाउंट में रोजाना हजारों करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं. छोटे दुकानदारों के साथ-साथ रेहड़ी पर सामान बेचने वालों ने भी पेटीएम से भुगतान लेना शुरू कर दिया है. 
 
 
पेटीएम का जलवा यहां तक है कि मंदिर में चढ़ने वाला चंदा भी पेटीएम से लिया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2016 तक पेटीएम के 8 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे.

Tags

Advertisement