Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का फटा कुर्ता देख इस शख्स ने ड्राफ्ट से भेजे 100 रुपए

राहुल गांधी का फटा कुर्ता देख इस शख्स ने ड्राफ्ट से भेजे 100 रुपए

गाजियाबाद के मुकेश मित्तल नाम के शख्स ने काग्रेंस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 100 रुपए का ड्राफ्ट भेजा है ताकि वह अपने फटे कुर्ते की फटी जेब सिलवा सकें. बता दें कि राहुल ने पिछले दिनों एक रैली के दौरान अपना फटा कुर्ता दिखाया था.

Advertisement
  • January 18, 2017 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुकेश मित्तल नाम के शख्स ने काग्रेंस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 100 रुपए का ड्राफ्ट भेजा है ताकि वह अपने फटे कुर्ते की फटी जेब सिलवा सकें. बता दें कि राहुल ने पिछले दिनों एक रैली के दौरान अपना फटा कुर्ता दिखाया था. मुकेश ने अपने 100 रुपए के ड्राफ्ट के साथ एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में मुकेश ने कहा है कि आप फटा कुर्ता दिखाकर इस देश की छवि को खराब मत कीजिए.
 
 
मुकेश ने लिखा कि 16 जनवरी को ऋषिकेश में एक रैली के दौरान देश के इतने बड़े नेता ने जिस तरह अपना फटा कुर्ता दिखाया, ये उनकी सादगी को दर्शाता है लेकिन इसके साथ ही मुझे गर्व के साथ काफी दुख हुआ है. मुझे आशा है कि राहुल गांधी मेरी इस छोटी सी भेंट को जरूर स्वीकार करेंगे और अपने कुर्ते की सिलाई अवश्य कराएंगे. 
 
 
बता दें कि राहुल ने ऋषिकेष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज और कामों में फर्क दिखता है. वह 15 लाख का सूट और चरखा मतलब मतभेद है. उनके लिए चरखे का मतलब केवल गरीब लोगों का खून-पसीना होता ही है. राहुल ने तभी अपना फटा कुर्ता दिखाते हुए कहा कि मेरे कुर्ते की जेब अगर फटी है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन पीएम मोदी का कपड़ा कभी नहीं फटता होगा और वो केवल गरीब की राजनीति करते हैं.

Tags

Advertisement