CA की परीक्षा में लखनऊ की इति अग्रवाल ने किया टॉप

चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है. सीए-फाइनल एग्जाम में लखनऊ की इति अग्रवाल ने देश भर में टॉप किया है. इति अग्रवाल ने सीए फाइनल परीक्षा में 74.88 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

Advertisement
CA की परीक्षा में लखनऊ की इति अग्रवाल ने किया टॉप

Admin

  • January 18, 2017 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है. सीए-फाइनल एग्जाम में लखनऊ की इति अग्रवाल ने  देश भर में टॉप किया है. इति अग्रवाल ने सीए फाइनल परीक्षा में 74.88 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 
 
 
लखनऊ की इति ने 800 में से 599 अंक हासिल कर फाइनल के दोनों ग्रुप एक साथ क्वालिफाई किए हैं. इससे पहले इति ने साल 2013 में सीए की IPCC परीक्षा में टॉप करने के बाद साल 2015 में कंपनी सेक्रटरी की एग्जिक्यूटिव परीक्षा में भी देश भर में नंबर वन रह चुकी हैं. इतना ही नहीं इति अग्रवाल 12th की परीक्षा में भी देशभर में पहला स्थान पा चुकी हैं. 
 
इति अग्रवाल की मानें तो सीए, सीएस के बाद उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना चाहिए क्योंकि वो देश के लिए कुछ करना चाहती हैं. इति डांस और पेंटिंग की भी शौकीन हैं.
 
 
इति अग्रवाल के अलावा भिवंडी के पीयूष रमेश लोहिया ने सीए की परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पीयूष ने परीक्षा में 71.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं अहमदाबाद की ज्योति मुकेशभाई महेश्वरी देशभर में तीसरे स्थान पर रही हैं. ज्योति ने  70.75 अंक हासिल किए हैं. 
 

Tags

Advertisement