नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी. रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि यह सबसे बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.
संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं 2017 की जारी इस रिपोर्ट में देश की आर्थिक प्रगति में नोटबंदी का क्या प्रभाव होगा इसपर गौर नहीं किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत निजी खपत और घरेलू स्तर पर सुधारों की शुरुआत से आर्थिक विकास दर बढ़ने में मदद मिलेगी.
2017 में चीन की ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा था कि भारत की विकास दर में एक फीसदी की गिरावट होगी. IMF नें भारत की विकास दर 6.6 फीसदी रहने की बात कही थी.