Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले मदरसों में मिड-डे मील देगी केंद्र सरकार

गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले मदरसों में मिड-डे मील देगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार अब मदरसों में भी मिड-डे मील देने की तैयारी कर रही है. जिन मदरसों में साइंस और मैथ्स पढ़ाया जाएगा उनमें सरकार मिड-डे मील देगी. बता दें कि देशभर में हजारों मदरसे हैं जिनमें कई गणित, विज्ञान और अंग्रेजी को पाठमक्रम में शामिल करके पढ़ा रहे हैं.

Advertisement
  • January 18, 2017 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्र सरकार अब मदरसों में भी मिड-डे मील देने की तैयारी कर रही है. जिन मदरसों में साइंस और मैथ्स पढ़ाया जाएगा उनमें सरकार मिड-डे मील देगी. बता दें कि देशभर में हजारों मदरसे हैं जिनमें कई गणित, विज्ञान और अंग्रेजी को पाठमक्रम में शामिल करके पढ़ा रहे हैं. 
 
 
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यक आयोग के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है और इस बारे में मदरसों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चल रही है उनकी सहमति के बाद मदरसों में मिड-डे मील दिया जाएगा.
 
 
नकवी ने कहा कि ज्यादातर मदरसे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीटिंग में सुझाव भी मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि देश में अल्पसंख्यकों को अच्छी आधुनिक शिक्षा देने के लिए 5 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जाएगी.
 
नकवी ने कहा कि मिड-डे मील उन मदरसों में दिया जाएगा जिनमें विज्ञान, गणित और अंग्रेजी पढ़ाया जा रहा हो. अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख मोहम्मद हुसैन ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.  

Tags

Advertisement